देहरादून
आरक्षण की अंतिम सूची जारी होते ही घोषित होगी चुनाव की अधिसूचना
उत्तराखंड में 102 नगर निकायों के निर्वाचन को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग अपनी सभी तैयारियां को अंतिम रूप देने में जुटा है। प्रदेश में निकायों के आरक्षण की अधिसूचना अंतिम रूप से जारी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की अधिसूचना जारी करेगा। वर्तमान में निकायों के आरक्षण को लेकर आपत्तियों का निस्तारण किया जा रहा है।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है और जल्द ही चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। उन्होंने बताया कि राज्य की 102 निकायों में से किच्छा और नरेंद्र नगर में अभी तैयारी पूरी नहीं है। किच्छा में मामला न्यायालय में विचाराधीन है और नरेंद्रनगर में अभी आरक्षण की अधिसूचना जारी नहीं की गई है।