*देहरादून*
सुरक्षा को लेकर चिंतित डॉक्टर, ओपीडी
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या से पूरे देश के डॉक्टर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। राजधानी देहरादून में भी सभी अस्पतालों में ओपीडी सेवाओं को बंद रखा गया। हालांकि इस दौरान डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवाओं को जारी रखा। आपको बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने हड़ताल का आह्वान किया है। राजधानी देहरादून में विभिन्न अस्पतालों में डॉक्टर सरकार से अपनी सुरक्षा और दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा महिला डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर भी केंद्र और राज्य सरकार से ठोस पहल कि डॉक्टरों ने मांग की है। हड़ताल पर बैठे चिकित्सकों का कहना है कि हर अस्पताल में एक पुलिस चौकी खोली जाय, रात के वक्त अस्पताल परिसर में कुछ पुलिसकर्मी जरूर तैनात रहें। इसके अलावा सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को और गंभीरता से लागू किया जाए और डॉक्टरों की समस्याओं और उनकी मांग को पुलिस प्रशासन भी गंभीरता से सुने।