देहरादू
जिलाधिकारी ने दी आर्थिक सहायता…………..
देहरादून के डीएम सविन बंसल ने आर्थिक रूप से कमजोर कई परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें समाज के मुख्य धारा में जोड़ने का एक सकारात्मक प्रयास किया है। डीएम सविन बंसल ने बताया कि सबसे ज्यादा आर्थिक सहायता के प्रकरण आए हैं, जिनमें कई ऐसे परिवार थे जिसमें परिवार के मुखिया की मृत्यु हो गई है और बच्चों की पढ़ाई कर्ज की वजह से नहीं हो पा रही है। ऐसे परिवारों का वेरिफिकेशन कराने के बाद आज उन्हें अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से आर्थिक सहायता की धनराशि के चेक वितरित किए गए। साथ ही कई अन्य बुजुर्गो और महिलाओं को भी धनराशि के चेक बांटे गए हैं।