डीजीपी बैठक
पुलिस महानिदेशक, दीपम सेठ, ने आज पुलिस मुख्यालय में उत्तरकाशी के धराली एवं हर्षिल क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के राहत एवं बचाव कार्यों की प्रथम चरण की समीक्षा की। बैठक में दूसरे चरण की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा हुई और यह निर्णय लिया गया कि राहत एवं बचाव के दूसरे चरण में सर्च एंड रेस्क्यू आपरेशन पर विशेष फ़ोकस किया जाएगा। इस अभियान के लिए एसडीआरएफ़ के पुलिस महानिरीक्षक, अरूण मोहन जोशी, को घटना कमांडर नियुक्त किया गया है। सर्च और रेस्क्यू अभियान में गति लाने के लिए SDRF, फ़ायर, PAC, और पुलिस बल की पर्याप्त सँख्या को धराली और हर्षिल घटनास्थल में तुरंत तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही स्थानीय नागरिकों, ग्राम प्रतिनिधियों, और ज़िला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर लापता व्यक्तियों की सटीक सूची तैयार की जाएगी। इस सूची के आधार पर खोज अभियान की प्राथमिकता तय करते हुए अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।