*- देहरादून*
देहरादून की हवा थर्मल इनवर्ज़न की चपेट में
देहरादून की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने की वजह से शहरवासियों की चिंताएं बढ़ गई हैं। एक समय में पहाड़ों की साफ-सुथरी हवा के लिए मशहूर इस शहर की हवा भी अब प्रदूषण के जाल में फंसती नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर लगातार गिर रहा है, जो साफ संकेत है कि शहर की हवा में प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। आज देहरादून का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) अब सामान्य होती हुई जरूर दिख रही है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से काफी नीचे गिर रहा था। खासकर सुबह और शाम के समय एयर क्वालिटी सबसे खराब स्तर पर पहुंच जाती है। प्रदूषण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि थर्मल इनवर्ज़न की वजह से आगरा से लेकर मणिपुर तक AQI लगभग एक जैसी देखी गई इसका कारण थर्मल एवर्जन है।
उत्तराखंड प्रदूषण बोर्ड के सदस्य सचिव धकाते ने कहा कि पड़ोसी राज्य में पराली जलाने की वजह से साथ इंडस्ट्री क्षेत्र के प्रदूषण की वजह से यह स्थिति पैदा हुई है। इसको लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन गंभीर है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार बारिश ना होना और हवाओं की गति ना के बराबर होने की वजह से भी राजधानी के एक्यूआई पर असर पड़ा है।