देहरादून
ईडी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, बीजेपी का पलटवार…
सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्यवाही के विरोध में उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं ने राजधानी देहरादून में प्रदर्शन किया। पूरे देश की तरह उत्तराखंड में प्रदेशभर में ईडी के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता आज सड़कों पर उतरे।हालांकि इस बीच ईडी कार्यालय के बाहर भारी सुरक्षा बल भी तैनात की गई थी। कांग्रेसी लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे और केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप भी लगाए। इस बीच कांग्रेसियों ने पुलिस की बैरीकेडिंग भी तोड़ दी और कांग्रेस नेता ईडी दफ्तर के गेट पर चढ़ गए। इस बीच कांग्रेस नेताओं और पुलिस प्रशासन के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई। इसके बाद ईडी दफ्तर के गेट पर ही कांग्रेसी नेता धरने पर बैठ गए।
वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि कांग्रेस विपक्ष में है और धरना प्रदर्शन और विरोध करें यह उसका हक है। लेकिन कांग्रेस को मुद्दों की राजनीति करनी चाहिए ना कि भ्रष्टाचार को छुपाने की। उन्होंने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट को लेकर कांग्रेस द्वारा देशभर में ईडी के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन पर पलटवार किया है। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि कांग्रेस को धरना देने का अधिकार है, लेकिन जमीन और फंड लूटने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर भ्रष्टाचार और हजारों करोड़ की संपत्ति हथियाने का आरोप लगाया।