देहरादून
केदारनाथ में जीत को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर से किया दवा…
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के दौरान कांग्रेस का वार रूम पल-पल की खबरों को अपने वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचा रहा है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि हम हर एक खबर पर निगाह रखे हुए हैं। क्षेत्र की जनता ने संकेत दे दिए हैं और वह हमारे पक्ष में हैं। उन्होंने सत्ताधारी दल भाजपा पर जनता को भ्रमित करने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल लगातार जनता को गुमराह करने में जुटी है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि इस उपचुनाव में कांग्रेस की भारी मतों से जीत होगी इसके लिए पार्टी पूरी तरह से आस्वस्त है।