देहरादून
कांग्रेस ने सरकार से की श्वेत पत्र जारी करने की मांग…
उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से 2017 से अब तक खनन के मुद्दे पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संसद में उत्तराखंड में अवैध खनन का मुद्दा उठाया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा अवैध खनन का मुद्दा उठाए जाने के बाद कांग्रेस ने सरकार को घेरा है और कहा है कि कांग्रेस इसी मुद्दे को लगातार उठा रही है। सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि 2017 से अब तक उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार है और अपनी ही सरकार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता जोकि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हैं उन्होंने कटघरे में खड़ा किया है। वहीं इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने कहा कि कांग्रेस का काफिला लुटते जा रहा है और वो बहकी- बहकी बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हैं भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार से सांसद हैं उन्होंने किस परिपेक्ष में यह बात की है यह वही बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में खनन राजस्व प्राप्त करने का एक बड़ा जरिया है।