देहरादून
उत्तराखंड में नकली दवाओं के कारोबार पर अब सरकार ने बड़ा शिकंजा कस दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि राज्यभर में सघन अभियान चलाकर नकली दवाओं के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जाए।
सीएम धामी का कहना है कि जनस्वास्थ्य से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नकली दवाइयाँ बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं, इसी को देखते हुए सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।