लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी रोजाना अपने कार्यक्रम आयोजित कर रही है। लोक सभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने कई तरह के अभियान चला रही है, जिसमे प्रदेश सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार की योजनाओं का लाभ जिन लोगो को मिल रहा है उन लाभार्थियों तक संपर्क अभियान कार्यकर्ताओं के माध्यम से लगातार चलाया जा रहा है।
बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया की बीजेपी पूरे प्रदेश में चुनाव के दौरान लगभग 700 नुक्कड़ कार्यक्रम किए जाएंगे, इसके अलावा बुद्धिजीवी वर्ग को बीजेपी से जोड़ने के लिए संवाद कार्यक्रम चलाए जाएंगे। जिसमे वकीलों, खिलाड़ियों और डॉक्टर्स के साथ पंडा समाज और कथा वाचकों के साथ भी संवाद किए जायेंगे। ये कार्यक्रम हल्द्वानी में और देहरादून में भी आयोजित किए जायेंगे।
बीजेपी का सबसे ज्यादा फोकस बूथों पर है जिसके लिए शक्ति केंद्र को भी मजबूत किया जा रहा है । 26 से 31 मार्च तक बूथ की बैठके होगी इसके लिए सभी नेताओं को अपने बूथ पर रहना होगा। बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर हर घर कमल का कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को अपने घर पर कमल का झंडा लगाएंगे।