बीजेपी प्रत्याशियों की जीत के साथ ये भी स्पष्ट हो गया की जनता आज भी मोदी ब्रांड और डबल इंजन की सरकार पर भरोसा करती है । जबकि कांग्रेस जनता का विश्वास इस बार भी नही जीत पाई है।
लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी 240 सीटें के साथ सबसे बड़ी पार्टी है_ देश के कई राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है उत्तराखंड में भी भारतीय जनता पार्टी ने लगातार तीसरी बार क्लीन स्वीप करते हुए जीत की हैट्रिक बनाई है_ उत्तराखंड में नैनीताल लोकसभा सीट पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने 3 लाख 24 हजार के बड़े अंतर से जीत हासिल की है, इसके अलावा टिहरी लोकसभा सीट पर महारानी राज्य लक्ष्मी शाह ने 2 लाख 72 हजार के अंतर, अल्मोड़ा लोक सभा सीट से अजय टम्टा में 2 लाख 34 के अंतर, हरिद्वार लोक सभा सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 1 लाख 64 हजार और पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर अनिल बलूनी 1 लाख 63 हजार वोटों से जीत दर्ज की है_ उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार की कमान संभालने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा है कि उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की बागडोर संभालने वाले हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि जनता ने अपना जनादेश दिया है एनडीए अपनी सरकार बनाने जा रही है।
लोकसभा चुनाव की परीक्षा में धामी सरकार के मंत्री हुए पास, मगर नंबर हुए कम, प्रदेश में कई दिग्गज नेताओं की विधानसभाओं में घट गए वोट,
उत्तराखंड में चुनाव परिणाम भले ही भाजपा के पक्ष में हो .. लेकिन कांग्रेस के लिए मत प्रतिशत में हुई बढ़ोतरी भाजपा के लिए चिंता का विषय है। क्योंकि इस चुनाव को भाजपा एकतरफा 75 फीसदी मतों के साथ जितना चाहती थी .. लेकिन हरिद्वार और पौड़ी की जनता ने भाजपा की उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया है .. ऐसे अब समीक्षा कांग्रेस के साथ भाजपा को भी करनी चाहिए की उनकी रणनीति में कहां चूक हुई।