उत्तराखंड STF को बड़ी सफलता… ब्रांडेड दवाइयों के नाम से नकली दवाई बनाने वाले कंपनी का पर्दाफ़ाश..मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार.. ब्रांडेड कंपनियों के बॉक्स में नकली दवाएं भरकर देशभर में सप्लाई !..
सोशल मीडिया के माध्यम से देशभर में नकली दवाओं के सप्लाई बारे में मिल रही थी सूचनाएं: उत्तराखंड STF
ब्रांडेड कंपनियों के बॉक्स में नकली दवाएं भरकर देश भर में सप्लाई का काला धंधा
गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त को 2018 में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने भी गिरफ्तार कर भेजा था जेल: STF
देहरादून
उत्तराखंड एसटीएफ को उस वक़्त एक बड़ी सफलता हासिल हुई है,जब प्रतिष्ठित दवाई कंपनियों के नाम से नकली दवा बनाने वाले कंपनी का पर्दाफ़ाश कर गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया गया..STF ने इस मामलें का खुलासा करते हुए बताया कि,कुछ समय से सूचना मिली थी की प्रतिष्ठित दवाई कंपनियों के ब्रांड के नाम से नकली दवाई तैयार कर भारत के कई राज्यों में बेची जा रही हैं.. मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून के सेलाकुई थाना में मुकदमा दर्ज हुआ और इस मामले में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी भी की गई.. इसी क्रम में लगातार एसटीएफ की जांच पड़ताल के उपरांत की ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली दवा बनाने वाले कंपनी के मुख्य सरगना सचिन बंसल उर्फ अक्षय बंसल को 27 जून 2025 को राजस्थान गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर अब एसटीएफ की टीम में इस नक़ली दवा बनाने औऱ देशभर में इसकी सप्लाई करने वाले नेटवर्क के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्र कर अन्य अभियुक्तों की धरपकड़ में जुटी है..