देहरादून
2 लेपर्ड की खाल के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
उत्तराखंड एसटीएफ ने दो लेपर्ड की खाल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी बृजमोहन उत्तरकाशी का निवासी है। उसके कब्जे से 2 लेपर्ड की खाल मिली है, जिसकी लंबाई 6 फीट तथा 8 फीट है। आपको बता दें कि वन्य जीवों के अंगो की अवैध तस्करी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पुरोला थाना क्षेत्र से इस तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
एसटीएफ के एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि उत्तराखंड एसटीएफ को WCCB दिल्ली से सूचना प्राप्त हुई थी कि पुरोला उत्तरकाशी क्षेत्र में वन्य जीव जंतुओं के अंगों तथा खाल की अवैध तस्करी हो रही है। जिसके बाद एसटीएफ ने ने ये गिरफ्तारी की है।