उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता क्षेत्र में आज सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने नानकमत्ता के डेरा कार सेवा प्रमुख सरदार तरसेम सिंह की गोली मार दी। बाबा को घायल अवस्था में खटीमा के निजी अस्पताल ले जाया गया.. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमलावर दोनों बदमाश बाइक पर आए थे और फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार आज सुबह जब बाबा तरसेम सिंह डेरे परिसर में कुर्सी पर बैठे थे। इस दौरान डेरे का बड़ा गेट खुला हुआ था, इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश अंदर घुस आए और बाबा तरसेम सिंह पर गोलियां दाग दी। जिससे बाबा तरसेम सिंह के दो गोली लग गई। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर घटनास्थल के पास पहुंचे सेवादार घायल बाबा को खटीमा स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया। कार सेवा प्रमुख बाबा की गोली मार के हत्या की खबर के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने नानकमत्ता पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली और बदमाशों की गिरफ्तार के लिए पुलिस की 10 टीम का गठन कर दिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
UK1 NEWS
- उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके……………
- मुख्यमंत्री ने वन्दना कटारिया इण्डोर स्टेडियम रोशनाबाद में आयोजित युवा ऑल स्टार्स चैंम्पियनशिप-2025 के समापन समारोह में किया प्रतिभाग……….
- सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए………………………..
- 2036 ओलंपिक के लिए अभी से तैयार करिए एथलीट :रेखा आर्या………………….
- 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री…………………..