उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता क्षेत्र में आज सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने नानकमत्ता के डेरा कार सेवा प्रमुख सरदार तरसेम सिंह की गोली मार दी। बाबा को घायल अवस्था में खटीमा के निजी अस्पताल ले जाया गया.. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमलावर दोनों बदमाश बाइक पर आए थे और फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार आज सुबह जब बाबा तरसेम सिंह डेरे परिसर में कुर्सी पर बैठे थे। इस दौरान डेरे का बड़ा गेट खुला हुआ था, इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश अंदर घुस आए और बाबा तरसेम सिंह पर गोलियां दाग दी। जिससे बाबा तरसेम सिंह के दो गोली लग गई। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर घटनास्थल के पास पहुंचे सेवादार घायल बाबा को खटीमा स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया। कार सेवा प्रमुख बाबा की गोली मार के हत्या की खबर के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने नानकमत्ता पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली और बदमाशों की गिरफ्तार के लिए पुलिस की 10 टीम का गठन कर दिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
UK1 NEWS
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया देहरादून के ऐतिहासिक घण्टाघर के भव्य रूपांतरण एवं स्वचालित प्रकाश व्यवस्था का लोकार्पण…………..
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में अर्द्धकुंभ 2027 के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयार किया मास्टर प्लान………….
- राजभवन में ‘‘शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार’’ सम्मान समारोह हुआ आयोजित…………..
- थराली आपदा – राहत एवं बचाव कार्यों में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, मुख्यमंत्री धामी ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश………….
- चमोली जिले के थराली में कल देर रात बादल फटने से भीषण तबाही……………