उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता क्षेत्र में आज सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने नानकमत्ता के डेरा कार सेवा प्रमुख सरदार तरसेम सिंह की गोली मार दी। बाबा को घायल अवस्था में खटीमा के निजी अस्पताल ले जाया गया.. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमलावर दोनों बदमाश बाइक पर आए थे और फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार आज सुबह जब बाबा तरसेम सिंह डेरे परिसर में कुर्सी पर बैठे थे। इस दौरान डेरे का बड़ा गेट खुला हुआ था, इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश अंदर घुस आए और बाबा तरसेम सिंह पर गोलियां दाग दी। जिससे बाबा तरसेम सिंह के दो गोली लग गई। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर घटनास्थल के पास पहुंचे सेवादार घायल बाबा को खटीमा स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया। कार सेवा प्रमुख बाबा की गोली मार के हत्या की खबर के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने नानकमत्ता पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली और बदमाशों की गिरफ्तार के लिए पुलिस की 10 टीम का गठन कर दिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
UK1 NEWS
- स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के 38वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी……………..
- उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट, इस दिन बारिश और बर्फबारी ……………..
- वार्ड 61 आमवाला तरला में सभासद पद के प्रत्याशी के तौर पर प्रशांत डोभाल ने अपनी दावेदारी पेश की है……………..
- मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास……………..
- पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में ‘भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023’ का विमोचन किया………………..