देहरादून
आज विश्व मधुमक्खी दिवस के अवसर पर, राजभवन- देहरादून में, एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन, किया गया। कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से आए, मौन पालकों ने, अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई, और अपने अनुभव, साझा किए। इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भी प्रतिभाग किया, और मौन पालकों को सम्मानित कर, उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से आए प्रगति-शील मौन पालकों, और वैज्ञानिकों ने अपने अनुभव, उत्पाद और नवाचारों को, साझा किया। इस दौरान राज्यपाल ने न केवल प्रदर्शनी का अवलोकन किया, बल्कि मौन पालकों के अनुभवों को भी, ध्यानपूर्वक सुना, और उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को मौन पालन के क्षेत्र में, जो प्राकृतिक आशीर्वाद मिला है, उसे हमें- सही दिशा में, लेकर जाना है। शहद को लोकल- से- ग्लोबल तक पहुंचाना, हमारा अगला लक्ष्य है। कार्यक्रम में बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल से आए उत्कृष्ट मौन पालकों को सम्मानित, किया गया। साथ ही गोविन्द बल्लभ पंत, कृषि एवं प्रौद्योगिकि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को भी, उनके शोध और नवाचार के लिए सम्मान प्रदान, किया गया।