भारतीय जीवन बीमा निगम में तृतीय चतुर्थ संवर्ग नियुक्तियों को लेकर प्रदर्शन*  *देहरादून,पौड़ी,टिहरी,उत्तरकाशी,हरिद्वार और सहारनपुर कार्यलय में कर्मचारियों ने एक घंटे का कार्य बहिष्कार किया…………………..

*भारतीय जीवन बीमा निगम में तृतीय चतुर्थ संवर्ग नियुक्तियों को लेकर प्रदर्शन*
*देहरादून,पौड़ी,टिहरी,उत्तरकाशी,हरिद्वार और सहारनपुर कार्यलय में कर्मचारियों ने एक घंटे का कार्य बहिष्कार किया*

भारतीय जीवन बीमा निगम में तृतीय चतुर्थ संवर्ग नियुक्तियों को लेकर आल इंडिया इंश्योरेंस एम्प्लॉयीज एसोसिएशन  कर्मचारियों ने देश भर में कार्य बहिष्कार किया।  निगम के देहरदून मंडल से जुड़े पौड़ी,टिहरी,उत्तरकाशी,हरिद्वार और सहारनपुर की इक्कीस शखाओं में प्रदर्शन किया गया. निगम के मंडल कार्यलय में एकत्र कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए मंडलीय महासचिव नन्दलाल शर्मा ने कहा संवर्ग तृतीय में पिछ्ली भर्ती जो कि वर्ष 2020 में की गई थी उसके उपरांत पिछ्ले पांच वर्षों में काफी लोग सेवा निवृत्त भी हो चुके है,वर्तमान में सहायक संवर्ग में कार्यरत साथियों की संख्या 41421 रह गयी हैं तथा संवर्ग चतुर्थ में  1211 रह गयी हैं। हम अनुभव करते हैं कि आज के दौर में जहां एक तरफ हमारे पॉलिसीधारक हमसे प्रतिदिन बेहतर से बेहतर और त्वरित सेवा की अपेक्षा कर रहे हैं बहीं दूसरी ओर हमारे कार्यालयों में साथियों की संख्या लगातार कम होती जा रही हैं तथा हम यह भी जानते हैं कि किसी भी बीमा संस्थान में नव व्यवसाय बढोत्तरी हासिल करने में पॉलिसीधारकों को बेहतर सेवा प्रदान करना भी एक बेहद महत्वपूर्ण आधार होता हैं,ऐसी परिस्थितियों में पॉलिसीधारकों को सर्वोत्तम सेवा प्रदान करने के लिए तथा निगम में नव व्यवसाय में बढोत्तरी सुनिश्चित करने के लिए दोनों संवर्गो में भर्ती तत्काल अपरिहार्य हैं।संगठन के अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने कहा  भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत संवर्ग तृतीय एवं चतुर्थ के 85 प्रतिशत कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व हमारा  संगठन  करता हैं तथा एक लंबे समय से हम यह मांग कर रहे हैं कि हमारे संस्थान में औद्योगिक लोकतंत्र सुनिश्चित करते हुए हमारे संगठन को मान्यता प्रदान की जाए परंतु इस विषय में भी एलआईसी प्रबंधन के द्वारा हर बार आश्वासन देने के बावजूद अभी तक कोई सकारात्मक पहल  नहीं की गयी हैं.इसलिए संगठन को मजबूरन कार्य बहिस्कार करना पढ़ा है। इस अवसर पर मौजूद कर्मचारियों द्वारा जोरदार नारेबाजी की गयी.प्रदर्शनकारी कर्मचारियों में संजय उनियाल, जे पी गैरोला, शशि, एन के सेमवाल, आमना खातून, बीना पांथरी, गिरिवर धनै, समीर सिंह, योगेश्वर पुरोहित, मनीष तनेजा, मीनाक्षी गोयल, गीता जोशी,तन्मय ममगाईं  और निगम के अंशकालिक  कर्मचारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *