38 वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह को भी यादगार बनाने की सरकार ने तैयारी कर ली है। समापन समारोह मे मशहूर बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर, कुमाऊनी गायिका श्वेता माहरा और दिगारी ग्रुप इस समारोह की शान बढ़ाएंगे। वही समापन समारोह की तैयारियो को लेकर खेल मंत्री रेखा आर्य ने सचिवालय में उच्च अधिकारियों की बैठक ली जिसमे कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। बैठक के बाद खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आमतौर पर राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह का कार्यक्रम मात्र औपचारिकता जैसा होता है, लेकिन हमारा यह आयोजन जिस तरह से अब तक बेहद शानदार रहा है, उसी तरह हम समापन समारोह को भी यादगार बनाएंगे।