देहरादून
*जल्द होगा निकाय चुनाव*
उत्तराखंड बीजेपी निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गई है। बहुत जल्द निकाय चुनाव के मध्येनजर सभी जिलों के प्रभारी भी घोषित कर दिए जाएंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि निकाय चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरीके से तैयार है और प्रदेश के सभी नगर निगम को जीतने के लिए तैयार है। हालांकि प्रत्याशियों के चयन को लेकर सभी जिलों से फिड बैक लिया जाएगा उसी आधार पर प्रत्याशी चयन होगा। दावेदारों को लेकर भाजपा पहले ही सभी जिलों से फीडबैक ले चुकी है।
यह माना जा रहा है कि जनवरी दूसरे सप्ताह तक प्रदेश में निकाय चुनाव संपन्न हो जाएंगे। वही कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी ने कटाक्ष करते हुए कहां की भारतीय जनता पार्टी जो कि सरकार उत्तराखंड में कोई भी चुनाव नहीं कराना चाहती। जनता को भी गुमराह करने का काम कर रखा है कि हम समय पर चुनाव करेंगे। लेकिन मुझे नहीं लगता यह सरकार चाहे निकाय चुनाव हो पंचायत चुनाव हो । अब दिसंबर में भी करा पाएगी ।