दुःखद : बारातियों से भरी स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत, 5 घायल………..

Oplus_131072

हादसे में पांच बाराती गंभीर रुप से घायल

रुड़की।

गुरुवार देर रात मंगलौर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बारातियों से भरी स्कॉर्पियो के डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क पर पलट गई जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार सहित तमाम पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दरअसल मेरठ मे थाना दौराला के गांव इख्तारपुर निवासी मनीष पुत्र बृजेश की बारात रुड़की के चांदपुरी में आ रही थी।

देर रात्रि जब बारात से भरी हुई स्कॉर्पियो मंगलौर हाईवे के मंडी के निकट पहुंची तो स्कॉर्पियो नियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिस कारण स्कॉर्पियो पलट गई। स्कॉर्पियो पलट जाने के कारण उसमें बैठे चार लोगों की मौत हो गई तथा करीब पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भिजवाया। सूचना पर एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने अस्पताल व मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

मृतक:-

1.सुजल पुत्र सतीश निवासी इख्तियारपुर दौराला मेरठ उम्र 17 वर्ष

2.सोनू पुत्र मुकेश निवासी कटवी थाना शाहपुर, मेरठ

3.वंश पुत्र अमित निवासी इख्तियारपुर, मेरठ

4.एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई

घायल:-

मुकुल पुत्र सुदेश निवासी कुटवा कुटवी, थाना शाहपुर, मेरठ

1.काशी पुत्र विजय उम्र 30 वर्ष (हालत गंभीर)

2.तुषार पुत्र सतीश उम्र 22 वर्ष

3.अमित पुत्र अमरपाल उम्र 22 वर्ष

4.दीक्षांत पुत्र जोगिंदर उम्र 20 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *