युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में चार दिवसीय उत्तराखंड युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारी विभाग द्वारा पूरी कर ली गई है। युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राज्य स्थापना के 24 वर्ष पूरे होने पर विशेष तौर पर आयोजन को भव्य बनाने का प्रयास किया गया है। आयोजन में उत्तराखंड की संस्कृति और सांस्कृतिक विरासतों को दिखाने और उनको संरक्षित करने का प्रयास किया गया है। साथ ही 10 नवंबर को आयोजन का शुभारंभ और सांय कालीन संध्या पांडवास की प्रस्तुति से होगा, जबकि ग्यारह नवंबर को इंडियन आइडल फेम पवन दीप राजन की प्रस्तुति के साथ होगा और इसके बाद उत्तराखंड की विभिन्न प्रतिभाओं के द्वारा भी मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी।