देश के साथ-साथ उत्तराखंड के ज्यादातर इलाके इस समय गर्मी की मार झेल रहे हैं पर्वतीय क्षेत्र के साथ-साथ मैदानो में भयंकर गर्मी का प्रकोप जारी है कई जगहों पर तापमान 40 डिग्री के ऊपर है जिससे हिट वेव से भी जन जीवन को प्रभावित किया है_ आने वाले दिनों में भी प्रदेश को गर्मी से किसी भी तरह की राहत मिलने की उम्मीद नहीं है जबकि तापमान में चार से पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी भी हो सकती है।
इस समय पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी भयंकर गर्मी का प्रकोप जारी है तापमान में लगातार वृद्धि के कारण हीट वेव भी परेशान कर रही हैं पहाड़ों से लेकर मैदाने तक पिछले दो-तीन दिनों में बारिश जरूर हुई है लेकिन इस बारिश का फिलहाल गर्मी पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है यही नहीं मैदानी इलाकों में तापमान 45 से 48 डिग्री तक पहुंच गया है जबकि आने वाले दिनों में भी तापमान में यूं ही वृद्धि देखने को मिल सकती है सड़कों पर राहगीर छाते और पेय पदार्थ का सहारा लेने को मजबूर हैं जबकि सुबह 11 से लेकर शाम 5 तक हीट वेव के चलते कम ही लोग सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह मौसम की जानकारी देते हुए बताया है कि आने वाले दिनों में बारिश की कोई भी एक्टिविटी देखने को नहीं मिलेगी और पूरे प्रदेश में तापमान में वृद्धि होगी जिससे हीट वेव की संभावना बढ़ रही है उन्होंने लोगों से अपील की है कि हीट वेव चलने के दौरान अति आवश्यक हो तभी घर से बाहर मुंह को ढककर निकले…….
उत्तराखंड के अस्पतालों में डिहाइड्रेशन और लू लगने के कारण इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या 10% तक बढ़ गई है दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सा अधीक्षक अनुराग अग्रवाल की माने तो पिछले कुछ दिनों में हल्की बारिश होने के साथ गर्मी भी तेजी से बड़ी है जिस कारण ऐसे मरीज अस्पतालों में ज्यादा आ रहे हैं जिनको पेट संबंधी बीमारियों की शिकायत है जबकि तापमान में लगातार हो रही वृद्धि के कारण डिहाइड्रेशन से भी लोग परेशान हैं_ डॉ अनुराग अग्रवाल ने सभी लोगों से अपील की है कि तापमान में वृद्धि को देखते हुए जब भी घर से बाहर निकले तो मुंह और हाथ को ढक कर निकले और हल्के कपड़े पहने साथ ही ऐसे फलों का सेवन करें जो पानी की पूर्ति करते हो और खासतौर पर इस बात का ध्यान रखें कि ज्यादा से ज्यादा पानी पिया जाए…….